रोटरी क्लब रुड़की ने चलाया स्वच्छता अभियान
रोटरी क्लब रुड़की ने चलाया स्वच्छता अभियान
रुड़की (मौहम्मद नाजिम)–आज स्वच्छता दिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हुए रोटरी क्लब रुड़की द्वारा अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज रुड़की तथा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर मुख्य आयुक्त विजय नाथ शुक्ला पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मतलब हमारे आसपास के वातावरण को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखना है। उन्होंने छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया । रोटरी क्लब अध्यक्ष एडवोकेट अशोक अरोड़ा ने कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए योजना बनानी चाहिए और उसे क्रियान्वित करना चाहिए। रोटरी क्लब के पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष शरीर ने कहा कि स्वच्छता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि स्वच्छता एक सबसे महत्वपूर्ण सिद्धांत है जो हमें एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जीने में मदद करता है। सचिव वीरेंद्र जैन ने कहा कि हम सभी को ध्यान रखना चाहिए कि स्वच्छता का केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी बड़ा प्रभाव पड़ता है। रोटेरियन वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण हमें शांति और सुख प्रदान करता है । रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि हमें शिक्षा दी जाती है। अतिथि देवो भव लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि हमारे अतिथियों को एक साफ और स्वच्छ माहौल में कैसे स्वागत कर सकते हैं स्वच्छता दिवस हमें इस बारे में सोचने के लिए शानदार अवसर प्रदान करता है । रोटेरियन प्रेम शरीर ने कहा कि हमें यह प्रतिबद्ध रहना चाहिए कि हम स्वच्छता के मामले में साझा करें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों में एडवोकेट अशोक अरोड़ा रोटेरियन सुभाष सरीन, भारती गुप्ता, रोटेरियन गगन सरीन, रोटेरियन प्रेम सरीन, रोटेरियन विजेंद्र जैन ,रोटेरियन वीरेंद्र कुमार शर्मा, पंकज नंदा आदि उपस्थित रहे।