विश्व पर्यटन दिवस पर कर्णप्रयाग कॉलेज में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता
विश्व पर्यटन दिवस पर कर्णप्रयाग कॉलेज में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता
कर्णप्रयाग – डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में यूथ पर्यटन क्लब की ओर से विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय स्तर पर उभरते पर्यटक स्थल पर निबंध लिखकर छात्र छात्राओं ने अपने स्थानीय पर्यटन स्थलों को उजागर करने का प्रयास किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. एल.तलवाड़ ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से एक समृद्ध प्रदेश है, आवश्यकता है कि इन पर्यटन स्थलों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना। इस प्रतियोगिता में बी.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर के रितिक सिंह ने प्रथम स्थान, बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की अमीषा रावत ने द्वितीय स्थान तथा बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर की प्रज्ञा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अक्षत डिमरी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर युवा पर्यटन क्लब के संयोजक डा. मदन शर्मा, डा. मृगांक मलासी, डा.कीर्तिराम डंगवाल तथा डा. पंकज यादव आदि उपस्थित रहे।