खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अधूरे पड़े नाले निर्माण कार्यों को जल्द ठीक कराने के दिए निर्देश
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अधूरे पड़े नाले निर्माण कार्यों को जल्द ठीक कराने के दिए निर्देश
रुड़की (नाजिम )- नगला में बरसों पुरानी नाले की समस्या के समाधान के लिए ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार आज लगातार तीसरे दिन चोटिल होने के बावजूद अधिकारियों सहित मोके पर पहुँचे और अधिकारियों को नगला इमरती में अधूरे पड़े नाले निर्माण को जल्द जल्द शुरू करने के आदेश दिए । ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार के दुवारा नगला इमरती में आज तीसरे दिन रुड़की लक्सर मार्ग स्थित नगला इमरती में अधूरे पड़े नाले के निर्माण को राष्ट्रिय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ पहुँचे और नाले का निर्माण करने के आदेश दिए । गौरतलब है कि रुड़की लक्सर मार्ग की बदहाली तो ज़रूर दूर हुई लेकिन बड़ी लापरवाही के चलते मार्ग के दोनों ओर निर्माण किये गए नाले को बीच मे ही छोड़ दिया गया । यही नही इस नाले में ढंढेरा से लेकर नगला तक जल निकासी नाले का निर्माण होने के बावजूद नही हो पायी जिसका परिणाम ये निकला भारी बारिश के बाद यहां जल भराव की स्तिति ने गांव को डूबने की कगार पर ला दिया । अब गांव की इस समस्या को दूर करने के लिए खानपुर विधायक ने गांव के बाहर मार्ग के दोनों छोर पर अधूरे पड़े नाले का निर्माण कराने के आदेश दिए है । इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी व गांव के जिम्मेदार लोगों में मोहम्म्द आरिफ , शाद अली, ज़ुबैर अली , डॉ कफील , मो, साजिद , मुर्तज़ा , दिलशाद , हाजी मासूम, हाजी मुर्सलीन, अफ़ज़ल ठेकेदार , रशीद आदि मौजूद रहे।