नैनबाग: ग्राम पंचायत खरसोन की ध्याणियों ने भद्राज देवता एवं कुलदेवी मां भद्रकाली को किया चांदी का छत्र भेंट
नैनबाग: ग्राम पंचायत खरसोन की ध्याणियों ने भद्राज देवता एवं कुलदेवी मां भद्रकाली को किया चांदी का छत्र भेंट
राजीव डोभाल– नैनबाग क्षेत्र में देवी देवताओं के प्रति श्रद्धा लगाव व जौनपुरी रीति रिवाज सांस्कृतिक विरासत खानपान अतिथि देवो भव के लिए जाना जाता है। नैनबाग तहसील के ग्राम पंचायत खरसोन की ध्याणियों (यानी कि विवाहित हुई महिलाएं) व कुंवारी लड़कियों द्वारा अपने मायके के इष्ट देव भद्राज देवता व कुलदेवी मां भद्रकाली को चांदी का छत्र भेंट किया। इसमें सभी ध्याणियों व लड़कियों ने एक समान जौनपुरी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर अपने गांव घर परिवार क्षेत्र की खुशहाली समृद्धि की कामना की। तीन दिवसीय ग्राम उत्सव कार्यक्रम में पूजा अर्चना के साथ-साथ रात्रि जागरण व भंडारे का आयोजन भी किया गया। गांव की विवाहित व अविवाहित बेटियां जौनपुरी बैंड बाजे के साथ ईष्ट देव भद्राज देवता के जयकारे व मां भद्रकाली के जयकारे के साथ मंदिर प्रांगण में पहुंची। जौनपुरी नृत्य रासो हारूल तांदी नृत्य के साथ एक जैसी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर पूरे श्रद्धा भाव से देवता को छत्र अर्पित करते हुए परिवार व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
रात्रि जागरण में ग्राम पंचायत खरसोन में उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध गायक बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार रेशमा शाह द्वारा भजन जौनपुरी महासू चल्दा महाराज, भद्राज देवता ,मां भद्रकाली की जागर से लोगों को खूब नचाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, राजपुर रोड विधायक खजान दास, ओबीसी मोर्चा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य कविता रौछैला, राजेश सजवाण, जोत सिंह रावत, प्रदीप कवि, गंभीर सिंह रावत, श्याम सिंह चौहान, गीताराम, अनिल, मयंक बिजलवान, प्रवीण, विक्की, प्रेमदत्त, गौरव, नरेंद्र, अंजलि, नीलम, सुशीला डोभाल, सुषमा उनियाल, अमित नौटियाल, सुनीता जोशी, नीलम, पूनम, ललित जोशी, सपना डोभाल आदि लोग मौजूद थे।