उत्तराखंड

नालियों से पानी की निकासी न होने का कारण नैनबाग बाजार में फ़ैल रही है गंदगी 

नालियों से पानी की निकासी न होने का कारण नैनबाग बाजार में फ़ैल रही है गंदगी 
नैनबाग (राजीव डोभाल/अमित नौटियाल)- नैनबाग में सड़क किनारे बनी नालियों से पानी की निकासी न होने का कारण पानी सड़कों में बह रहा है, जिससे कि बाजार में गंदगी फ़ैल रही है। वहीं लोगों को भी भारी समस्याओं का सामना उठाना पड़ रहा है। इस संबध में स्थानीय लोगों ने कई बार पीडब्लूडी के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन विभाग ने अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर ने बताया कि सड़क किनारे बनी नालियों से सड़कों में पानी बह रहा है, जिससे मुख्य बाजार में गंदगी फ़ैल रही है। और सड़क भी उखड़ रही है। नालियों के चौक होने से पानी दुकानों में घुस रहा है, जिससे कि व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है।
व्यापारी उपेंद्र पंवार ने बताया कि सड़कों में नालियों का गंदा पानी बह रहा है, जिससे लोगों को बीमारियों का भय बना रहता है। वहीं नालियों के क्षतिग्रस्त होने से लोगों की दुकानों में पानी घुस जाता है, जिससे दुकानदारों और सामान लेने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से नालियों को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है। इस संबध में लोक निर्माण विभाग जौनपुर के अधिशाषी अभियंता लोकेश सारस्वत ने बताया कि सड़क किनारे बनी नालियों की जल्द ही मरम्मत कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!