आये दिन अघोषित बिजली कटौती को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने घेरा बिजली घर
आये दिन अघोषित बिजली कटौती को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने घेरा बिजली घर
धनौरी (श्रवण गिरी)- अघोषित बिजली कटौती को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने धनौरी बिजली घर पर ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि क्षेत्र में आये दिन लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा रही हैं जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धरने पर बैठे लोगों का समर्थन करने पहुंचे यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव महबूब आलम ने कहा कि बिजली न होने के कारण इस भीषण गर्मी में क्षेत्र वासी परेशान है, ग्रामीण अपने रोजमर्रा के काम नहीं कर पा रहे हैं । वही पंचपुरी गांव में साल में एक बार मोहर्रम पर ताजियादारी होती हैं जहां खम्भों के बीच अधिक फासला होने के चलते तार नीचे जमीन पर झूल रहे हैं जिससे बड़े हादसे होने का खतरा बना हुआ है। यूथ कांग्रेस के ज़िला उपाध्यक्ष आदित्य मलहोत्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ समय पहले विद्युत कटौती की सुचना ग्रामीणों को दी जाती थी परंतु अब अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, मिनट दर मिनट बिजली कट होने से घरों में रखे विद्युत उपकरण के फूंकने का खतरा बना हुआ है, उक्त समस्या के समाधान के लिऐ कई बार विद्युत अधिकारियों को अवगत कराया गया है परंतु समाधान नहीं हो पा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाद में विद्युत विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैश खुराना, नितिन तेश्वर, अश्विनी चौहान, अमित सैनी, अब्दुल समद, गुड्डू, मुनव्वर, सादाब, कादिर, महताब, मो साकिब, इरफान, जुबीब, शानवाज, तासीन, साहिब, कुलदीप कश्यप, पवन पाल,संदीप चौहान, विपिन कर्णवाल आदि मौजूद रहे।