धनौरी: एक दिवसीय भव्य योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
धनौरी: एक दिवसीय भव्य योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
धनौरी (श्रवण गिरी)- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महर्षि दयानंद मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट धनौरी में एक दिवसीय भव्य योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान सचिव व निदेशक अश्वनी सैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ धन्वंतरी भगवान की पूजा अर्चना के उपरांत प्रारंभ किया, जिसमें योग प्रशिक्षकों ने संस्थान स्टाफ और विद्यार्थियों को योग विज्ञान की हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। योग प्रशिक्षण कराया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष रविता सैनी, प्रधानाचार्य मोहित सैनी, योगाचार्य राकेश जोशी, प्रियंका सैनी, प्रीति सैनी, अंकित कुमार, कुलविंदर सिंह, पंकज कुमार, गोदावरी देवी, नरेश कुमार, रेशमा देवी, सुरेश देवी, मनोज कुमार,निशांत कुमार सैनी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।