प्रधानमंत्री की घर-घर जल योजना से नहीं मिल रहा ग्राम वासियों को पानी
प्रधानमंत्री की घर-घर जल योजना से नहीं मिल रहा ग्राम वासियों को पानी
पिरान कलियर (श्रवण गिरी)- पिरान कलियर के दौलतपुर ग्राम में प्रधानमंत्री की योजना घर-घर जल मूर्ति के तहत विभाग द्वारा एक नलकूप लगाकर तैयार किया गया है, लेकिन यह योजना अधिकारियों तक ही सीमित रहकर विफल होती दिखाई दे रही है।
ग्राम दौलतपुर में जल आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री की योजना घर घर जल आपूर्ति करने की योजना इस कदर विफल होती दिखाई दे रही है कि जो लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए खुश हो रहे थे उनको समय पर जल आपूर्ति नहीं हो रही है। जिस कारण ग्रामवासियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। नलकूप पर कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी नहीं रखा गया है, जिससे कि समय पर जिम्मेदारी के साथ इसका संचालन कर सके। कभी कभी तो रात 12 बजे तक चलाई जाती है और कभी दिन में 2 बजे चलाई जाती है, जबकि नल को चलाने का समय सुबह और शाम का होता है, जिससे लोगो को जल की पूर्ति होती रहे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। भीषण गर्मी में ना तो ग्राम वासियों को और ना उनके मवेशियों को पानी मिल रहा है, जिससे उनकी प्यास बुझाई जा सके। विभागीय अधिकारी इस विषय पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। कहते हैं कि ग्राम प्रधान ही कोई अपना आदमी रखेगा और यह बात भी बड़ी दिलचस्प है कि नलकूप के संचालन करता का ही नहीं पता कौन है। कभी कोई और कभी कोई बदलते रहते हैं। जब विभागीय अधिकारी इस योजना में अपना लाभ उठा रहे हैं तो जिम्मेदार कौन है। ठेकेदार या विभागीय अधिकारी या ग्राम प्रधान जनता को असुविधा क्यों हो रही है। उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा प्रशासन या ग्राम प्रधान जिससे लोगों को राहत मिल सके?