उत्तराखंडटिहरी गढ़वालहादसा

 वाहन खाई में गिरा, ड्राइवर की मौके पर मौत 

 

 वाहन खाई में गिरा, ड्राइवर की मौके पर मौत 
देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जनपद पौड़ी के सबदरखाल से ऋषिकेश आ रहा एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा है। घटना में वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि घटना आज सुबह करीब 6 बजे की है। कंट्रोल रूम से पुलिस को जानकारी मिली कि जल निगम टैंक वाली रोड पर एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही बछेली खाल चौकी प्रभारी दीपक लिंगवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने खाई में उतर कर देखा तो ड्राइवर के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि हेल्पर घायल अवस्था में तड़प रहा है। किसी तरह पुलिस ने हेल्पर को खाई से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मृतक चालक की पहचान सुमित और घायल की पहचान धीरेंद्र के रूप में हुई है। घटना के कारण जानने के लिए पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!