मंगलौर उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना का दावा, 3 गुना अपने पास से लगाएंगे विधायक निधि
मंगलौर उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना का दावा, 3 गुना अपने पास से लगाएंगे विधायक निधि
मंगलौर (पुष्पेंद्र सिंह)- मंगलौर उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस के साथ अन्य दलों का प्रचार प्रसार जोरों शोरों से जारी है। सभी प्रत्याशी अनेकों दावे करते नज़र आ रहे है। भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने दावा किया है कि अगर यहाँ की जनता उन्हें विधायक बनाती है तो वह अपनी मिलने वाली विधायक निधि से अलग तीन गुना विधायक निधि अपने पास से खर्च कर मंगलौर क्षेत्र के विकास कार्यो में लगाने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग उन्हें भारी समर्थन दे रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार उन्हें क्षेत्र की जनता विधायक आवश्यक बनाएगी।