एशियन योगासन चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतने पर नि. मेयर अनिता ममगाईं ने शिवम गोस्वामी को किया सम्मानित
एशियन योगासन चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतने पर नि. मेयर अनिता ममगाईं ने शिवम गोस्वामी को किया सम्मानित
हमारे यहाँ टैलेंट की कमी नहीं है, शिवम ने योग नगरी के साथ देश का नाम रोशन किया, युवा लें इनसे प्रेरणा : अनिता ममगाईं
ऋषिकेश- सोमवार को वार्ड संख्या 6 में नि. मेयर अनिता ममगाईं ने योगाचार्य शिवम गोस्वामी को सम्मानित किया। अनिता ममगाईं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। शिवम ने दुबई में आयोजित एशियन योगासन चैम्पियनशिप में अलग अलग वर्गों में दो स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है। शिवम् ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दो गोल्ड मैडल जीते हैं। इस प्रतियोगिता में लगभग 25 देशों ने प्रतिभाग किया था। इस अवसर पर अनिता ममगाईं ने कहा हमारे यहां टैलेंट की कमी नहीं है। बस युवाओं को अपना हुनर दिखाने के लिए सही प्लेटफार्म मिलना चाहिए। ऐसे में शिवम ने अपने बलबूते तीर्थ नगरी, योग नगरी के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है। योग से हर कोई स्वस्थ रहता है। प्रतिदिन एक घंटा कम से कम योग करना चाहिए। आज प्रधानमंत्री मोदी की वजह से पूरे विश्व में योग पहुंचा है। हर देश योग कर रहा है। अभी कुछ दिन पहले 21 जून को पूरे विश्व ने योग दिवस मनाया। ऐसे में योग की राजधानी से शिवम जैसे युवा देश दुनिया में योग का प्रचार प्रसार करने में आगे रहेंगे और महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, ऐसी में अपेक्षा करती हूँ। पूरे उत्तराखंड वासियों के लिए गर्व की है बात शिवम ने दो गोल्ड मेडल जीते हैं। शिवम् ऋषिकेश के आदर्श ग्राम के रहने वाले हैं। इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिता में देश का नेतृत्व कर चुके हैं और मेडल हासिल कर चुके हैं। योगा वर्ल्ड कप में दो बार और अन्तराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में एक बार स्वर्ण पदक जीता है। वे नेशनल योगासन कोच भी हैं। शिवम् ने इस बार स्वर्ण पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उनके इस उपलब्धि से उनके परिजन भी खुश हैं। इस अवसर पर नि. पार्षद चेतन चौहान मौजूद रहे।