अधूरे निर्माणाधीन नाले शहरवासियों के लिए बने मुसीबत, मीना बाजार, जेल कैंप के नालों आधे अधूरे निर्माण बने दिक्कत
अधूरे निर्माणाधीन नाले शहरवासियों के लिए बने मुसीबत, मीना बाजार, जेल कैंप के नालों आधे अधूरे निर्माण बने दिक्कत
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- शहर के मीना बाजार और जेल कैंप रोड पर निर्माणाधीन नाले बारिश के मौसम में लोगों के लिए मुसीबत बने हुए है। नालों का सड़क से तालमेल कर निर्माण नहीं किया गया है। जिस वजह से नालियों का पानी सड़कों में बह रहा है। इस दौरान नगरवासियों ने जेल कैंप रोड में नाला निर्माण धीमी गति से होने का भी आरोप लगाए गए है।
निवर्तमान सभासद रवि रस्तोगी के नेतृत्व में मंगलवार को नगर वासियों ने तहसील दिवस पर प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि मीना बाजार एवं जेल कैंप रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा जो नाले बनाए गए हैं, वो रोड से ऊंचे हैं। जिस कारण बारिश का जो पानी है वह नवनिर्मित नालों में न जाकर सड़क पर भर रहा है। नालों में हॉल नहीं किए गए हैं। बारिश का समय है। हल्की बारिश से ही रोड तालाब में तब्दील हो रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल कैंप रोड पर नाले का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। जिससे राहगीरों के साथ ही आम जन को ट्रैफिक की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि मीना बाजार में जो पूर्व में नाले बने थे, उनपर सीलेप नहीं डाले गए है। जगह जगह मीना बाजार और जेल कैंप रोड पर काम को अधूरा छोड़ा गया है। जबकि ठेकेदार को पहले एक रोड का कार्य पूरा करना चाहिए था। लेकिन जगह, जगह मनमाने ढंग से कार्यों को अधूरा छोड़ा गया है। जिस वजह से पानी निकासी नहीं हो पा रही है। जाम के साथ ही लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने अफसर से समस्या के समाधान की मांग की है। शिकायत देने वालों में अनिल कुमार, बिलाल अल्वी, राहुल रस्तोगी, रजत, दिनेश, राजपाल, नाजिम अल्वी, राधेश्याम रस्तोगी, पानू, हरिओम आदि मौजूद थे।