उत्तराखंडराजनीतिहरिद्वार

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलौर विधानसभा के बूड़पुर जट और निजामपुर ग्राम पंचायत में उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के समर्थन में की जनसभा 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलौर विधानसभा के बूड़पुर जट और निजामपुर ग्राम पंचायत में उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के समर्थन में की जनसभा 

मंगलौर- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज मंगलौर विधानसभा के बूड़पुर जट और निजामपुर ग्राम पंचायत में पहुंचकर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में विश्व पटल पर भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में देश विश्व की तीसरी मजबूत अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश को वर्ष 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा निश्चित तौर पर मंगलौर की जनता मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना बड़े अंतर से विजय दिलाएगी। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने जनसभा में उपस्थित लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की ओर लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी सहभागिता अधिक से अधिक सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।

इस अवसर जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह, कैप्टन दयाराम भट्ट साध्वी रिचा गर्ग, स्वामी निरंजन, रोमा सैनी सहित कई संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!