अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस- पूजा सिंह
अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस- पूजा सिंह
काशीपुर- महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस, अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। दुख है कि अंकिता को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सरकार कानून व्यवस्था को लागू करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से हाकम सिंह (भर्ती परीक्षाओं में धांधली का आरोपी) सबूतों के अभाव में जेल से बाहर आ गया है, उसी तरह अंकिता के हत्यारे भी बाहर आ जाएंगे। शायद उस वीआईपी का नाम जानने के लिए हम सब लोगों को जीवन भर इंतजार करना पड़ेगा। पजा सिंह ने कहा कि पूरी सरकार उस वीआईपी को बचाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि देहरादून में आज अंकिता हत्याकांड के अतिरिक्त राज्य की कुव्यवस्था, बढ़ती डेंगू महामारी और अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया सीएम आवास का घेराव कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस, विशेषकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई। पूजा सिंह ने कहा कि भाजपा शासन से त्रस्त जनता उम्मीद भरी नजरों से कांग्रेस की ओर देख रही है। जनता की उम्मीदो को कांग्रेस खरा रहने को संकल्पबद्ध है।