भाविप के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षित तो जीवन सुरक्षित – जोशन
भाविप के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षित तो जीवन सुरक्षित- जोशन
सितारगंज (दीपक भारद्वाज) – भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज के द्वारा भाविप के स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष नरेश कंसल व अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन के नेतृत्व में रामलीला ग्राउंड व सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए व उनको संरक्षण की जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं ने ली। अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखना हम सभी कि जिम्मेदारी है, पर्यावरण संरक्षित है तो जीवन सुरक्षित है। प्रांतीय अध्यक्ष नरेश कंसल ने कहा वृक्ष ही जीवन है हमें मिलकर नए पौधों को रोपना है ताकि जलवायु का संतुलन बना रहे। प्रांतीय मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने सभी से आह्वान किया कि हम सभी संकल्प लें कि अपने परिवार के सभी सदस्यो के साथ 11 पौधे जरूर लगाए तभी मानवीय जीवन को हम सुरक्षित रख पाएंगे।
इस मौक़े पर अजीत सिंह जोशन, नरेश कंसल, महेश मित्तल, पवन बड़सीवाल, अमित गोयल, संजय जैन, राजू सिड़ाना, शिवपाल चौहान, मनीष मित्तल, सुरेश जैन, राकेश त्यागी, हिमांशु सिंघल आदि उपस्थित रहे।