बड़कोट नगरपालिका में पंपिंग योजना स्वीकृति को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बड़कोट नगरपालिका में पंपिंग योजना स्वीकृति को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बड़कोट (वीरेंद्र नेगी)- बड़कोट नगर पालिका में पंपिंग योजना स्वीकृति को लेकर सातवें दिन भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन अनशन जारी है. आज नगर पालिका की जनता ने सरकार के खिलाफ एक विशाल प्रदर्शन किया जिसमें महिलाओं से लेकर बच्चों और बुजुर्गों ने प्रदर्शन में भाग लिया और सरकार से जल्द पंपिंग योजना की स्वीकृति करने की चेतावनी दी।
बड़कोट नगर पालिका में अनशन पिछले 6जुन से चल है और आज लगभग-लगभग 37 दिन हो गये हैं, लेकिन अभी तक सरकार नहीं जागी। 6 जुलाई से मंहत केशव गिरी महाराज भूख हड़ताल पर बैठे थे जिन्हें 11 जुलाई को जबरन पुलिस प्रशासन ने उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब पूरण सिंह रावत भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं। भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन अनशन जारी है जिनके समर्थन में बड़कोट नगर पालिका की जनता ने बड़कोट में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।