भाकियू एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी ने एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल का किया स्वागत
भाकियू एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी ने एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल का किया स्वागत
हरिद्वार (मौहम्मद नाज़िम)–भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के नेतृत्व में संगठन का एक डेलिगेशन एसएसपी हरिद्वार से मिला । प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी हरिद्वार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और बधाई दी । इस मौके पर एसएसपी हरिद्वार ने संगठन के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने कहा कि हरिद्वार पुलिस किसान मजदूर तथा हर वर्ग की समस्याओं को प्रमुखता से निपटा रही है । अगर किसी भी वर्ग के किसी भी व्यक्ति को पुलिस के कार्य शैली से असंतोष है तो वह डायरेक्ट मुझसे से मुलाकात कर अपनी समस्या को रख सकते हैं जिसका तुरंत समाधान किया जाएगा। इस मौके पर एडवोकेट फरमान त्यागी ने किसानों से संबंधित समस्याएं बताई तथा इकबालपुर शुगर मिल सत्र के दौरान रोड पर जाम ना लगे और मिल के आसपास किसानों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इस पर भी एसएसपी हरिद्वार ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी, पूर्व राज्य मंत्री तामिन त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट गुलफाम अली जिला अध्यक्ष सोनू त्यागी वह जिला प्रभारी सद्दाम अली एडवोकेट फरहान सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।