गाड़ी में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाड़ी में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
धनौरी (श्रवण गिरी)- घर के सामने पुलिस बूथ के बराबर में खड़ी गाड़ी में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।
कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी चौकी प्रभारी मनोज सीरोला जानकारी देते हुए बताया कि नवम्बर 2023 को धनौरी निवासी डॉक्टर राकेश सैनी पुत्र मीर सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि उसके घर के सामने पुलिस बूथ के बराबर में खड़ी उनकी कार में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी है। वादी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। जांच में अंकित गिरी का नाम सामने आने पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी अंकित गिरी को धनौरी तिरछे पुल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी मनोज सिरोला, सोनू कुमार, अजय काला आदि शामिल रहे।