गंगा का बढ़ा जलस्तर, भागीरथ शीला के आसपास की दुकानें खाली करवाई
गंगा का बढ़ा जलस्तर, भागीरथ शीला के आसपास की दुकानें खाली करवाई
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी) – गंगोत्री धाम में गंगा का जलस्तर बढ़ा। गंगा का जल स्तर सामान्य स्थति से ऊपर बढ़ा, हालांकि जल स्तर बढ़ने से गंगोत्री धाम मे कोई नुकसान नहीं हुआ है। भविष्य के लिए ये अच्छे संकेत नहीं दिख रहे हैं।
गंगोत्री धाम में कल से गंगा का जलस्तर घट और बढ़ रहा है। गंगोत्री धाम में गंगा का जल स्तर भागीरथ शिला तक बढ़ा। जहाँ हर समय श्रद्धालु और पुरोहित पूजा पाठ करते हैं। भागीरथ शीला के आसपास की दुकान खाली करवाई गई। सुरक्षा वाल न होने के कारण गंगा निकेतन खतरे की जद में दिख रहा है।
मंदिर समिति कोषाध्यक्ष महेश सेमवाल का कहना है कि लगातार इस तरह गंगा का जल स्तर बढ़ने से अभी कोई हानि नहीं हुई हैं। जल्द ही प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। गंगा बहाव के रास्ते मे जो सुरक्षा दीवाल का मलवा छोड़ा गया है। संबंधित विभाग द्वारा उसे जल्द प्रशासन को गंगा का जल स्तर कम होने पर इसे हटा देना चाहिए, जिससे आगे चल कर कोई हानि ना हो सके।