एसडीएम ने पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता किट की प्रदान
एसडीएम ने पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता किट की प्रदान
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता किट प्रदान की। इस मौके पर पर्यावरण मित्रों ने एसडीएम को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया और उनका आभार जताया नगर पालिका सफाई नायक राजपाल ने बताया कि स्वच्छता किट में उन्हें बैग, पानी की बोतल, तौलिया, हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क, साबुन, जैकेट, रेनकोट आदि चीजें भेंट के रूप में दी गई है। उन्होंने एसडीएम का आभार व्यक्त किया। यहां राजपाल सफाई नायक, महेश कुमार, सुनील कुमार, जितेंद्र वाल्मीकि, राजेश वाल्मीकि, ऊषा देवी, शिमला देवी आदि मौजूद रहीं।