धनौरी में पुलिस ने गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों को फल और जल किया वितरित
धनौरी में पुलिस ने गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों को फल और जल किया वितरित
देहरादून
कई राज्यों के कावड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर धनौरी तिरछे पुल से गुजरते हैं। ऐसे में जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शिविर लगाकर कांवड़ियों की सेवा की जाती है। वहीं पुलिस भी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कांवड़ियों की सेवा कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
_कलियर थाना पुलिस ने तिरछे पुल पर थाना प्रभारी दिलबर नेगी के नेतृत्व में ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लौधी चौकी प्रभारी धनौरी मनोज सीरोला ने अपनी टीम के साथ लेकर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कावड़ियों को फल एवं जल वितरित किया। पुलिस की इस कार्य शैली की जहां स्थानीय लोग प्रशंसा कर रहे हैं तो वही कावड़ियों ने भी पुलिस के सेवा भाव को नमन किया।