उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तरकाशी में कोचिंग संस्थानों का सुरक्षा ऑडिट करेगी पुलिस और फायर की टीम

उत्तरकाशी में कोचिंग संस्थानों का सुरक्षा ऑडिट करेगी पुलिस और फायर की टीम

 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी )–जनपद मुख्यालय में पुलिस फायर व एलआईयू की टीम द्वारा किया गया विभिन्न कोचिंग सेन्टर का सुरक्षा ऑडिट.27 जुलाई को दिल्ली के पुराना राजेन्द्र नगर में RAU’S IAS STUDY CIRCLE हुये दुखःद हादसे से सबक लेते हुये उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन द्वारा उत्तरकाशी जिले के सभी कोचिंग संस्थानों का सुरक्षा के दृष्टि से ऑडिट कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित का निर्णय लिया है।

 

 

पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि दिल्ली IAS कोचिंग में घटित हादसा बेहद दुखःदायी है, उस घटना से सबक लेते हुये जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है। उत्तरकाशी पुलिस व फायर की संयुक्त टीम द्वारा जनपद उत्तरकाशी स्थित सभी कोचिंग संस्थानों का सुरक्षा की दृष्टि से ऑडिट किया जायेगा जिसमें फायर सुरक्षा, प्राकृतिक व अन्य आपदाओं की सुरक्षा के दृष्टि से कोचिंग संस्थानों का ऑडिट कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी।

 

 

इसी क्रम में एसएचओ कोतवाली अमरजीत सिंह, निरीक्षक एलआईयू दीपक रावत एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस, फायर व एलआईयू की टीम द्वारा आज जनपद मुख्यालय मे स्थित उडान, दक्ष, एजूगेनर आदि कोचिंग सेन्टर का सुरक्षा ऑडिट कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। टीम द्वारा संस्थानो पर बिजली व फायर सुरक्षा की दृष्टि से ऑडिट करते हुये अग्निश्मन उपकरणो को चेक किया गया, संस्थान के एन्ट्री व एगजेट गेट सहित सम्पूर्ण परिसर व भवन का दैवीय व अन्य आपदाओं की दृष्टि से बारिकी से निरीक्षण किया गया। कोचिंग संस्थान के संचालको को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां करने वाले युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संस्थान पर आपदा/अग्निशमन उपकरणों का लगातार मेंटेनेन्स के साथ सुरक्षा के अन्य जरुरी नॉर्म्स का पालन करने की हिदायतें दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!