क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर विधायक सुरेश चौहान ने सीएम धामी से की भेंट
क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर विधायक सुरेश चौहान ने सीएम धामी से की भेंट
देहरादून (वीरेंद्र नेगी)– गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने आज देहरादून में सीएम धामी से शिष्टाचार भेंट कर जनपद उत्तरकाशी में हुई अतिवृष्टि दैवीय आपदा से अवगत कराया।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से हुई दैवीय आपदा के कारण मंदिर परिसर के सुरक्षा दीवार, स्नान घाट क्षतिग्रस्त व गंगोत्री विधानसभा के बरसाली, गाजणा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि, नदी (गाढ़) का जलस्तर बढ़ने से भारी भूस्खलन के कारण हुई आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग, घाट संपर्क मार्ग एवं सुरक्षा दीवारों की क्षतिपूर्ति के लिए स्थानीय प्रशासन को नुक़सान का आकलन कर त्वरित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करने का किया।
साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी से उत्तरकाशी की अन्य विभिन्न समस्याएं जैसे जोशियाड़ा हेलीपैड को कमर्शियल (Commercial) किए जाने व, जनपद के विभिन्न मोटर मार्गो के निर्माण, पार्किंग आदि प्रमुख समस्याओं को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी व चर्चा की।