उत्तरकाशीउत्तराखंड

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया स्थलीय निरीक्षण 

 

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया स्थलीय निरीक्षण 

 

 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–जनपद उत्तरकाशी मे दो दिनों से रात्रि मे लगातार हो रही भारी बारिश से अनेक गाँव भू-धंसाव व भारी भूस्खलन की जद में है। प्रभावित गाँवों मे जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। स्थिति का जायजा लेने आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बरसाली क्षेत्र नाकुरी गाढ़ से प्रभावित सिंगोट व मांगलीसेरा गांव व रानों की गाढ़ से प्रभावित जुगुल्डी, पंजियाला, बौन व गेंवला गांव पहुंचे। यहाँ उन्होंने आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया। भारी बारिश से लोगों के खड़ी फसल खेत बह गये।

 

 

सिंगोट, मांगलीसेरा, बरसाली, नाकुरी, मलान गांव , कुंसी के ग्रामीणों की लगभग 50 हे0 भूमि मय फसलों के तबाह हो गई। जबकि संपर्क मार्ग, नहरें, पेयजल योजनाएं, 5 आरआरसी के पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक मोटर पुल व दो आरसीसी पैदल पुल और एक लोहे का पैदल पुल पूरी तरह से बाढ़ की भेंट चढ़ गये। सिंगोट मे दो आवासीय भवन पूरी तरह भूस्खलन की जद मे है। यही हाल रानों की गाढ़ मे भी हुआ है, यहाँ भी ग्रामीणों की कृषि भूमि मय फसलों के तबाह हुई है, साथ ही गांव के सम्पर्क मार्ग , नहरे व पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई है।

 

 

इस बीच पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्रामीणों को ढा़ढस बंधाकर कहा कि इस विकट समय पर वे पूरी तरह प्रभावितों के साथ है और अपने स्तर से जिला प्रशासन व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को वास्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।

 

 

उन्होंने कहा कि स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर वे जिलाधिकारी से वार्ता कर आपदा से क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ प्रभावितों को उचित मुआवजे के लिए तत्कालिक व्यवस्था करने की मांग करेंगे। साथ ही अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त खेतोँ व गांव की सुरक्षा के लिए दीर्घकालिक योजना पर कार्यवाही करने की बात कहेंगे। सिंगोट गांव के ग्रामीणों ने उन्हे बताया कि यहाँ पेयजल की पहले से ही समस्या बनी हुई थी कुछ वैकल्पिक व्यवस्थाओं से आपूर्ति हो रही थी वो भी अब क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस कारण गांव मे गंभीर पेयजल समस्या उत्पन्न हो गयी है।

 

 

 

उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाक़ात कर कहा कि उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदनशील है तथा आपदा की इस घड़ी में शासन प्रशासन प्रभावितों के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रही है। प्रभावितों के लिए मानकानुसार सुरक्षा के दृष्टिगत जो भी उचित होगा बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में उत्तराखंड सरकार व भाजपा संगठन हम पूरी तरह से प्रभावितों के साथ है जनजीवन के रक्षार्थ हमारी हर संभव कोशिश रहेगी की हर नागरिक की सहायता की जा सके।

 

 

 

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, इस क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान सिंगोट महेन्द्र पंवार, महावीर नेगी, अनिल रावत, राजकेंद्र थनवान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!