सरकारी हॉस्पिटल ने एक दिन में उगली 12000 की आमदनी
सरकारी हॉस्पिटल ने एक दिन में उगली 12000 की आमदनी
(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज सरकारी अस्पताल में एक दिन की आमदनी ने सबको हैरत में डाल दिया है। ऐसा मुमकिन तब हो सका है जब सरकारी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को ऑनलाइन किया गया। ऑनलाइन व्यवस्था से सरकारी अस्पताल ने एक दिन में लगभग 12000 की आमदनी उगली है। जबकि ऑनलाइन से पहले साल भर की आमदनी डेढ़ लाख रुपए दर्शाई गई है। इस कारण सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है। जिसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।
भव्य सरकारी अस्पताल में इन दिनों व्यवस्था को लेकर घमासान मचा हुआ है। अस्पताल में तैनात डॉक्टर नियमित ओपीडी में मरीजों का ट्रीटमेंट कर रहे है। लेकिन उपकरण और अव्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल सुर्खियों में है। हालात यह है कि भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी को अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर धरने पर बैठने को विवश होना पड़ा था। इसके बाद अस्पताल में गुरुवार को अव्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी डॉक्टर से मिलने गए पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिसको लेकर पत्रकारों में रोष है। इस वजह से सरकारी अस्पताल में जनहित सेवा को लेकर मीडिया ने अभियान शुरू कर दिया है। जिसका नतीजा यह हुआ कि साल भर में डेढ़ लाख रुपए की आमदनी वाला सरकारी अस्पताल एक दिन में ही 12000 की आमदनी देने लगा है। सरकारी अस्पताल के सीनियर डॉक्टर लक्ष्मण सिंह बृजवाल ने बताया कि सरकारी अस्पताल में जरूरी चेकअप और टेस्ट ऑनलाइन कराए गए हैं। जिसके बाद एक दिन में अस्पताल को 12 हजार से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि इससे पहले अस्पताल को साल भर में 1 लाख 60 हजार से कम ही आमदनी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की आय बढ़ना सरकार को राजस्व प्राप्ति की बड़ी उपलब्धि है।