उत्तराखंड

राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल में धूमधाम से मनाया एनएसएस का 55वां स्थापना दिवस

राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल में धूमधाम से मनाया एनएसएस का 55वां स्थापना दिवस

कंडीसौड़ (सुनील जुयाल)- राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के 55वें स्थापना दिवस पर विद्यालय में प्रथम बार राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एनएसएस की छात्र-छात्राओं ने विद्यालय  में स्वच्छता अभियान,पालीथीन उन्मूलन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम विद्यालय परिवार की ओर से विधिवत रूप से पूजा पाठ एवं मंत्रोचार से प्रारम्भ किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ धमाड़ी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली, प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला, संरक्षक प्रेमलाल जुयाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करते हैं। प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस के स्थापना दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस की स्थापना 24 सितंबर 1969 को शुरू हुई थी। एनएसएस का आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं परन्तु आप’ की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस में छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व विकास होता है,जिसमें वह हर प्रकार के कार्यक्रमों में सहभागी बनता है। एसएमसी अध्यक्ष सुनील जुयाल ने सभी छात्र छात्राओं को एन एस एस के 55वें स्थापना दिवस की बधाई दी।

एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता बिजेंद्र सिंह भंडारी ने सभी छात्र-छात्राओं को एन एस एस कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय की केंद्रीय क्षेत्र की योजनाएं हैं।जिसका लाभ कक्षा 11 और 12वीं के छात्र छात्रों को मिलता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली, प्रधानाचार्य हेमचंद्र रमोला, विद्यालय संरक्षक प्रेमलाल जुयाल, विधालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुनील जुयाल, अभिभावक संघ अध्यक्ष विनीत खंडूड़ी, सचिव गिरिश खंडूड़ी, प्रवक्ता संजय बंधानी, विद्यालय कार्यक्रम संचालक एवं प्रवक्ता विजेंद्र सिंह भंडारी, उम्मेद सिंह पुंडीर, अरविंद तड़ियाल, पी एल गोस्वामी, नरेश कुमार,हरीश बंगवाल, शिवप्रसाद रतूड़ी, पंकज भट्ट, राजमोहन रावत, दुर्गेश नौटियाल, संदीप बिष्ट, नीरा मिश्रा, मंजू रमोला, संगीता सेमवाल, अनिता जाटव, माधुरी उनियाल, रामेश्वरी देवी, महावीर भट्ट,बुद्धि लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!