सरदार सिंह रावत आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
सरदार सिंह रावत आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
नैनबाग (राजीव डोभाल)- 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति गीतों के साथ-साथ स्थानीय जौनपुरी गीतों द्वारा भी बच्चों ने लोगों का दिल मोह लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर नौटियाल ने 78वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों ने देश देश भक्ति गीतों के साथ-साथ अपनी जौनपुरी लोक संस्कृति का भी ध्यान रखते हुए शुभ अवसर पर ताँदी रासो नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों विद्यार्थियों का अनुशासन उनकी सफलता एक गुरु का सबसे बड़ा आभूषण होता है।
मनोज नेगी,कैलाश रावत, मोनिका, अनामिका बहुगुणा, महावीर चौहान, विपिन सकलानी, कुलदीप रावत, गंभीर सिंह पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्या अंजली कैंतुरा, सोबत सिंह कैंतुरा, अर्जुन सिंह रावत, नवीन रावत, महावीर सिंह, रणवीर सिंह तोमर, खजान सिंह चौहान, सविता रमोला आदि उपस्थित रहे।