नशा मुक्त उत्तराखंड के साथ 30 किलोमीटर मैराथन का आयोजन
नशा मुक्त उत्तराखंड के साथ 30 किलोमीटर मैराथन का आयोजन
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- नशे के खिलाफ 30 किलोमीटर मैराथन का ललित आर्य भाजपा नेता व समाजिक कार्यकर्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा के महत्वपूर्ण चरण में कमल कुमार चोरगलिया निवासी ने नशा मुक्त उत्तराखंड के साथ 30 किलोमीटर मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें थाना अध्यक्ष भगवान सिंह राणा एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ललित आर्य ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा ललित आर्य ने कहा कि इस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणा से सम्पूर्ण भारत में तिरंगा यात्रा का आयोजन हो रहा है, जिसमें मैराथन को भी अंकित किया गया था। उसी की प्रेरणा से प्रेरित होकर मैराथन नशा मुक्त उत्तराखंड का संकल्प लिया गया। 30 किलोमीटर मैराथन को हरी झंड़ी दिखाकर ललित आर्य द्वारा रवाना किया गया।