स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुए मेधावी, देश के प्रति करें लगन से काम-मित्तल
स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुए मेधावी, देश के प्रति करें लगन से काम-मित्तल
आईवीडी सेंटर सेवा के लिए सदैव तत्पर
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर एकल परिवार द्वारा संचालित
आईवीडी सेंटर पर मुख्य अतिथि महेश मित्तल ने ध्वजारोहण किया।
सेंटर द्वारा सिलाई व कंप्यूटर का शिक्षण ले चुके छात्रों को 15 अगस्त के अवसर पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। मुख्य अतिथि महेश मित्तल ने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ साथ देश के प्रति जागरूक रहें और कर्तव्य निष्ठा के साथ देशहित में कार्य करें।इस मौक़े पर संभाग सचिव लाल सिंह दायमा,प्राथमिक शिक्षा प्रभारी संतोष मिश्रा, संरक्षक महेश मित्तल, नगर व्यवस्था प्रमुख अनिल गर्ग, अध्यक्ष साधना राणा, रवि रस्तोगी, शीतल सिंघल, सतीश उपाध्याय, सचिव संगीता जोशी, कोषाध्यक्ष सुलोचना रावत, उपाध्यक्ष रीता सक्सेना, सपना जायसवाल, गीता गड़कोती, ममता कोरंगा, निशा भंडारी, पूजा राणा, बबली राणा, कोर्डिनेटर सत्येंद्र राणा, सिलाई ट्रेनर सीता राणा, कंप्यूटर ट्रेनर अंकुर पाल आदि उपस्तिथ रहे।