समाजसेवी की ओर से कलियर थाना क्षेत्र में शुरू हुईं अनोखी पहल
समाजसेवी की ओर से कलियर थाना क्षेत्र में शुरू हुईं अनोखी पहल
पिरान कलियर (श्रवण गिरी)- कलियर थाना क्षेत्र के हल्लू माजरा गाँव में कुछ दिन पहले एक्सीडेंट से एक युवक की मृत्यु हो गई थी। समाजसेवी विवेक सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की ललित सैनी अपने काम से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा तो ई-रिक्शा से टक्कर लगने से घायल हो गया था। रहागीरों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई थी। लेकिन समय से एम्बुलेंस ना पहुचने के कारण ललित ने दम तोड़ दिया था। इसी प्रकार के हादसे को देखते हुए देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एवं (तहसील अध्यक्ष भगवानपुर भाकियू) विवेक सैनी ने अनोखी पहल की जिसमें ग्राम हल्लूमाजरा के सर्व समाज की सभी व्यक्तियों के लिए अपने निजी वाहन को किसी भी प्रकार से दुर्घटना में पीड़ितों के लिए आजीवन 24 घंटे निशुल्क किया गया है।
समाजसेवी विवेक सैनी की ओर से इस प्रकार के सामाजिक कार्य किये जाने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।गांव के सम्मानित बुजुर्गों ने विवेक सैनी के इस कदम को बहुत ही अच्छा बताया है।देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने कहा कि विवेक सैनी फाउंडेशन से जुड़कर निस्वार्थ भाव से देश हित में कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं।उनके द्वारा हरिद्वार, रुड़की,भगवानपुर क्षेत्र में निर्धन एवं गरीब के साथ-साथ असहाय लोगों के लिए निशुल्क भोजन एवं कपड़ों का वितरण करते आ रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार में प्रशासन से ललित के परिवार को मुवाज़े के लिए गुहार भी लगाई है।