ग्रामीणों ने की जमीन के मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने की जमीन के मुआवजे की मांग
रुड़की (मौहम्मद नाज़िम) रुड़की के बढेडी राजपूताना के ग्रामीणों ने निर्माणधीन एन,एच 334 में गई अपनी जमीन के मुआवजे की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व वक्फ़ बोर्ड अध्यक्ष, पूर्व राज्य मंत्री, एवं वर्तमान हज कमेटी सदस्य राव काले खां उर्फ रहमत से मुआवजा दिलवाए जाने की गुहार लगाई है। जिस पर ग्रामीण की बातों का संज्ञान लेते हुए पूर्व वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष राव काले खां ने ग्रामीणों के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर उनको ग्रामीणों की समस्या से रूबरू कराया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए हरिद्वार ग्रामीण से पूर्व विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पूर्व वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष राव काले खां के आवास पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए एन,एच अधिकारियों को ग्रामीणों की भूमि का जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान पूर्व वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष राव काले खां ने कहा कि मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण उनके पास आए थे। और अपनी समस्याएं बताई थी। जिस पर उनके द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की गई और उनको ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू कराया गया। वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने तत्काल ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लिया और हमारे साथ आकर निरीक्षण करने के बाद एन,एच अधिकारियों को जल्द से जल्द ग्रामीणों की जमीन का मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हमेशा ही किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर गंभीर रहते हैं और इसके लिए वह उनका आभार प्रकट करते हैं। और जिस तरह से अभी दैवीय आपदा के कारण किसानों की फैसले तबाह व बर्बाद हुई है। और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा दिया है। इस तरह से निर्माणधीन नेशनल हाईवे 334 में किसानों की जो जमीन गई है जल्द से जल्द किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा दिया जाए।