जागरूकता संगोष्ठी में भाजपाइयों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के बारे में किया जागरूक
जागरूकता संगोष्ठी में भाजपाइयों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के बारे में किया जागरूक
कलियर (मौहम्मद नाजिम)– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में बनाते हुए आयुष्मान भव कार्यक्रम के निमित्त विधानसभा कलियर में शक्ति विहार स्थित कालोनी में एक जागरूकता संगोष्ठी रखी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुनेश सैनी ने कहा कि हम इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिससे हमारे देश के सबसे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए चिकित्सा सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। आयुष्मान भव कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रदीप पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्राप्त कर सकता है। इसका उद्देश्य सबसे सस्ते चिकित्सा सेवाओं को जन-जन तक पहुंचना है। कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक पंकज नंदा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड द्वारा लाखों लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिला है, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता सुधर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू इस योजना से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक सचिन कश्यप ने कहा कि इस सेवा पखवाड़े के दौरान हम आयुष्मान भव योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक कर रहे हैं और इसके फायदे के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं ।मंडल अध्यक्ष आदित्य रोड ने कहा कि आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत हर मंडल में इस तरह के कार्यक्रम किया जा रहे हैं ताकि प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन सके। इस अवसर पर पूजा नंदा ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं द्वारा पूरे प्रदेश में विकास की गंगा , उन्होंने भाजपा द्वारा चलाई जारी कल्याणकारी योजना के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर आकाश चाचर,रजनीश बिरला, प्रतिभा चौहान,सुभाष नगर मंडल अध्यक्ष दमयंती नेगी,पुष्पा अथानी ,सरोजिनी जैडली, नीता रानी, छाया ,रचना, आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे