उत्तरकाशीउत्तराखंड

बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर सौंदी गांव के ग्रामवासियों को गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी शुभकामनाएं 

.

बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर सौंदी गांव के ग्रामवासियों को गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी शुभकामनाएं
 
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- हाल ही में हुए पंचायतों के पुनर्गठन में जनपद टिहरी से पृथक होकर उत्तरकाशी जनपद में सम्मिलित हुए सौंदी गांव में जाकर आज उनकी बहुप्रतीक्षित मांग के पूरी होने पर गंगोत्री उत्तरकाशी क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सौंदी गांव पहुंचकर पूरे ग्रामवासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

सौंदी गांव मूलतः जनपद उत्तरकाशी के गाजणा क्षेत्र में स्थित है। भौगोलिक दृष्टि से भी हर तरह से गाजणा क्षेत्रवासियों के साथ ही रहन-सहन रहा है, जिस कारण पिछले लंबे समय से इनके द्वारा इस ग्राम को जनपद उत्तरकाशी में सम्मिलित किए जाने की मांग की जा रही थी।

यहाँ पहुंचकर सौंदी गांव के ग्रामीणों की भावनाओं को देख पूर्व विधायक ने कहा कि निश्चित रूप से सौंदी के ग्रामीणों में उत्तरकाशी जनपद में सम्मिलित किए जाने से काफी हर्ष है। यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है जो ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाएगा।

इस दौरान उन्होंने यहाँ नागराजा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण कथा व कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी सम्मिलित होकर भगवत प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व प्रधान बिजेंद्र गुसाईं, विजयपाल महर, दिनेश राणा, प्रधानमंत्री जन कल्याण मंच के अध्यक्ष नितिन नौटियाल, किशोरी लाल नौटियाल, कलम सिंह बिष्ट, राहुल ढोंड़ियाल, प्रवेश बुटोला, रवि नौटियाल, मायाराम कंडियाल, रतन सिंह रावत, हुकम सिंह राणा, नागेंद्र भंडारी, प्रकाश बिष्ट, हुकम सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!