भ्रामक पोस्ट करने वालों को पुलिस की चेतावनी, एसपी अर्पण यदुवंशी ने बारिश से प्रभावित हुए गुफियार क्षेत्र का किया निरीक्षण
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- एसपी अर्पण यदुवंशी ने भारी बारिश की वजह से प्रभावित हुए गुफियार क्षेत्र का निरीक्षण किया। फिलहाल क्षेत्र की स्थिति नॉर्मल देखी गई है। एसपी ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस के कंट्रोल रूम 112 को कॉल करने के लिए भी कहा है।
बारिश को देखते हुए नदी नालों और गदेरों से दूर रहने की सलाह भी ग्रामीणों को दी है। ग्रामीणों से अपने-अपने वाहन भी सुरक्षित स्थान पर खड़े करने के लिए कहा है। जिससे किसी भी प्रकार की जान माल का नुकसान ना हो। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। जिनकी निगरानी की जा रही है। पकड़ में आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भ्रामक पोस्ट से सोशल मीडिया पर दूरी बनाने की अपील भी की है।