उत्तराखंडहरिद्वार

नवनियुक्त चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने के लिए मांगे सुझाव 

नवनियुक्त चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने के लिए मांगे सुझाव 

धनौरी (श्रवण गिरी)-  कलियर थाना क्षेत्र की धनौरी पुलिस चौकी पर नवनियुक्त चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आपसी तालमेल बिठाने और सकारात्मक सहयोग करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अपराधिक घटनाओं और नशे पर अंकुश लगाने के लिए जनसंवाद कर सहयोग की अपील  की।

आपको बता दें पुलिस चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज ने चौकी परिसर में जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक  बैठक की इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने के लिए सुझाव मांगे।
बैठक के दौरान चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने कहा कि जनप्रतिनिधियों जनता में प्रशासन के बीच की वह महत्वपूर्ण कड़ी है जो जनता में प्रशासन के बीच की खाई को मिटाते हैं उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की क्षेत्र में कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग  करने का प्रयास करता है या कोई क्षेत्र में अवैध नशे का काला कारोबार करता है दिखाई दें तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने जन प्रतिनिधियों के साथ अपने विचार सुझाव भी साझा किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!