उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग- दिनदहाड़े बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप से लूटे 5 करोड़ के आभूषण 

 
बिग ब्रेकिंग- दिनदहाड़े बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप से लूटे 5 करोड़ के आभूषण

हरिद्वार-  हरिद्वार में डकैतों के हौसले इतने बुलंद है कि वह दिनदहाड़े डकैती डालने से पीछे नहीं हट रहे हैं। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान पर हथियारों के बल पर डकैती हुई है। नकाबपोश डकैत करीब 10 मिनट तक ज्वेलर्स की दुकान में ज्वेलरी लूटपाट करके फरार हुए हैं। पुलिस के मुताबिक डकैती करीब 5 करोड़ रुपए की हुई है। घटना के बाद से पुलिस में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान परमेंद्र डोभाल और अन्य अधिकारी ज्वेलर्स के दुकान पर मौका मुआयना करने पहुंचे हैं। पुलिस कप्तान ने दावा किया कि जल्द ही डकैतों को गिरफ्तार किया जाएगा। हरिद्वार के सभी नाको पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है। फिलहाल इस घटना के बाद से व्यापारियों में सनसनी मची हुई है। वह अपनी और दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
हरिद्वार के व्यापारी और भाजपा नेता विशाल गर्ग ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि दिनदहाड़े शहर के बीचोबीच इस तरह की लूटपाट से व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने दुकान स्वामी और स्टाफ को गन पॉइंट पर रखकर सभी गहने लूट लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर दिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि हरिद्वार पुलिस पूरी गंभीरता के साथ इस घटना का जल्द खुलासा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!