डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्र नेता प्रियांशु धामी अपने समर्थकों के साथ एनएसयूआई में शामिल
डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्र नेता प्रियांशु धामी अपने समर्थकों के साथ एनएसयूआई में शामिल
देहरादून (शिवांश कुंवर)- देहरादून स्थित राजीव भवन सभागार में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्र नेता प्रियांशु सिंह धामी ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की रीति नीति से प्रभावित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर एनएसयूआई उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा है कि युवाओं का हमारे नेता राहुल गांधी के प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही आमजन का कांग्रेस के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है छात्रहितों के लिए एनएसयूआई कल भी आंदोलनरत थी और आगे भी छात्र हित की ये लड़ाई जारी रखेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कत्यूरा,प्रदेश प्रवक्ता,संदीप चमोली,IT कांग्रेस अध्यक्ष विकास नेगी,विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सागर सेमवाल, हरीश जोशी, आयुष राणा , मुकेश बसेरा, प्रांचल नौनी, पुनीत राज आदि उपस्थित रहे।