भाविप ने किया 21 शिक्षकों को सम्मानित
भाविप ने किया 21 शिक्षकों को सम्मानित
आज का दिन शिक्षकों को समर्पित- सितारगंज
शिक्षक समाज के मार्गदर्शक
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर के 21 अध्यापकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष नरेश कंसल ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं, उन्होंने अपने प्रारंभिक जीवन में शिक्षक के माध्यम से युवा पीढ़ी को जाग्रत किया,ऐसे महान व्यक्ति के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। सचिव अमित गोयल ने बताया कि शिशु मंदिर के शिक्षकों को सम्मानित करते हुऐ परिषद अपने आओ को गौरवान्वित महसूस कर रहा है,विद्या भारती के अंतर्गत संचालित इन विद्यालयों में पढ़ाई के साथ साथ भारतीय संस्कृति की महत्वा व देशप्रेम कि भावना से बच्चों को जागरूक किया जाता है। इस मौक़े पर प्रांतीय अध्यक्ष नरेश कंसल,प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल,सचिव अमित गोयल,राजकुमार सिड़ाना,राकेश त्यागी,पवन बड़सीवाल,सुरेश जैन,शिवपाल चौहान,प्रधानाचार्य देव सिंह बिष्ट आदि रहे। संचालन कीर्तिबल्लभ
गहतोड़ी ने किया