राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, डॉ. जुनिश कुमार के मंच संचालन ने बंटोरी सुर्खियां
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, डॉ. जुनिश कुमार के मंच संचालन ने बंटोरी सुर्खियां
कोटद्वार–पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. डी.एस.नेगी ने कहा कि ये चिन्तन का समय है ये एक शिक्षक के लिए मन्थन का समय है, शिक्षा को ऊंचाईयों पर ले जाने का समय है। कहा कि आज भी जनमानस में शिक्षक को माता पिता का दर्जा प्राप्त है क्योंकि जब शिक्षक की शिक्षा छात्र के माध्यम से छात्र के परिवार में पहुंचती है तो शिक्षक एक छात्र को नही बल्कि उसके परिवार को भी पढ़ा रहा होता है इसलिए हमें और हमारे शिक्षक वर्ग को यह बात अवश्य जाननी चाहिए कि शिक्षक का दर्जा समाज में बहुत बुलन्द है। और इसे हमे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसी महान विभूति के जीवन चरित्र से अवश्य चाहिए। प्रो. रमेश सिंह चौहान ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिस प्रकार राधाकृष्णन ने अपने जीवन को ऊंचाईयों तक पहुंचाया है शायद ही दूसरा कोई व्यक्ति इस देश में ऐसा रहा होगा,ये बताना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है, इसलिए सीखो, आगे बढ़ो और तब तक नहीं रुको जब तक आपको आपका लक्ष्य हासिल ना हो जाए।
स्टाफ क्लब के सचिव डॉ. जुनिश कुमार ने मंच का उम्दा संचालन करते हुए कहा कि शिक्षक का वास्तविक अर्थ तभी साकार हो पाएगा जब हम अपने से बेहतर अपने विद्यार्थी के आगे बढ़ने और बढ़ाने का प्रयास करें और यह बात वह विद्यार्थी भी अच्छी तरह जान ले कि मैं भी अपने गुरूजी जैसा बन पाऊं तभी समाज को अच्छे शिक्षक और शिक्षार्थी मिल पायेंगे। स्टाफ क्लब की पूर्व सचिव डॉ. सुनीता नेगी ने कहा कि शिक्षा से उच्च शिक्षा तक पहुंचने का प्रयास तभी सफ़ल होगा जब छात्र अपने गुरु के प्रति सच्ची लगन से कर्तव्यपरायण बना रहेगा। स्टाफ क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने विश्वास दिलाया कि मेरा प्रयास छात्रों में नेट(यूजीसी), यूपीएससी, यूकेपीएससी, यूकेएसएससी आदि परीक्षाओं के प्रति जागरूक कराना रहेगा ताकि छात्र विश्विद्यालय की पढ़ाई के साथ साथ भावी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकें।न्य वक्ताओं में प्रो. बसंतिका मैडम, डॉ. प्रीती रानी, डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. चंद्र प्रभा कंडवाल आदि ने भी शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर प्रो.पी. एन.यादव, प्रो. आशा देवी, प्रो. आदेश कुमार, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ.राखी डिमरी, डॉ. सुषमा थलेड़ी भट्ट, डॉ.भगवत सिंह रावत, डॉ. नंदीगड़िया, डॉ. अजीत सिंह,डॉ.एस. के. गुप्ता, डॉ.चंद्र प्रभा भारती, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. ऋचा जैन, डॉ. हरीश प्रजापति, डॉ. नवरत्न सिंह डॉ.श्रद्धा सिंह,डॉ. हीरा सिंह डुंगरियाल, डॉ. हितेंद्र विश्नोई ,डॉ.दया किशन जोशी,डॉ. अनुज कुमार और डॉ. मनोरथ नौगाईं आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। स्टाफ क्लब की सहसचिव डॉ. सीमा कुमारी ने शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।