पशुपालन सचिव डा० बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने सितारगंज में राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं किया का स्थलीय निरीक्षण
पशुपालन सचिव डॉ० बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने सितारगंज में राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं किया का स्थलीय निरीक्षण
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- जनपद प्रभारी एवं सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं डेरी विकास विभाग डा० बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विकास खण्ड सितारगंज के ग्राम प्रहलाद पलसिया, कल्याणपुर, बमनपुरी और ग्राम पंचायत बसगर शक्तिफार्म में राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही मतदाता बुथ का स्थलीय निरीक्षण किया। सचिव पुरूषोत्तम ने ग्राम प्रहलाद पलसिया में मत्स्य विभाग का निर्माणाधीन इन्टिग्रेटेड एक्वा पार्क का निरीक्षण किया। एक्वापार्क लगभग 40 एकड़ में 53.39 करोड़ की लागत से कार्यदायी संस्था सिंचाई प्रोजेक्ट देहरादून द्वारा बनाया जा रहा है।
कार्यदायी संस्था के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्षाकाल में जल भराव के कराण कार्य रूक गया था, लेकिन अब कार्य तेजी से सभी कार्य एक साथ किये जायेगें। 15 माह के भीतर पूर्ण कर लिए जायेगी उन्होने बताया कि एक्वापार्क में पंगेशियस व तिलापियां मछली की दो हैचरी, मछली प्रोसेसिंग यूनिट, ट्रेनिंग सेंटर के साथ ही प्रशासनिक ब्लांक बनाये जायेगें। जिस पर सचिव ने एक्वा पार्क की साप्ताहिक कार्य प्रगति समीक्षा व मॉनिटरिंग करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार को मौके पर दिये प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत कल्याणपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया व महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामाग्री एपड़, किरिंग, मूंज घास की टोकरी, एलईडी बल्व आदि सामाग्री का निरीक्षण किया व उनसे वार्ता की।
उन्होने कल्याणपुर गांव में संचालित देवभूमि जनसेवा केन्द्र सीएससी का भी निरीक्षण किया। इसके बाद सचिव श्री पुरूषोत्तम ने बमनपुरी के ग्राम चौमेला में गोटवैली योजना के अन्तर्गत संचालित एवं राज्य सैक्टर योजना एवं यूएसजीसीएफ द्वारा वित्त पोषित श्रीमती राजवती व रंजीता देवी के बकरीबाड़ा का निरीक्षण किया व उनसे जानकारियां ली। सचिव ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमनपुरी में मतदेय स्थल का निरीक्षण किया व बीएलओ मीना राणा व पुष्पावती से जानकारी ली व बीएलओ रजिस्टर समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये इसके पश्चात सचिव ने अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत बसगर, शक्तिफार्म में चारा उत्पादक सहकारी समिति का निरीक्षण किया। समिति के अध्यक्ष प्रभा रावत, सचिव उषा सरकार ने बताया कि इस समिति में 546 सदस्य जुड़े है। समिति का मुख्य उत्पादन मक्के का साइलेज, भूसा बनाया जाता है। समिति का वार्षिक टर्नओवर 1 करोड़ 70 लाख है जिसमे समिति का शुद्ध लाभ 15 लाख 20 हजार है। उन्होने बताया कि समिति के प्रबन्ध कमेटी में 10 सदस्य है व सितम्बर माह तक समिति की 13 बैठके कर हो चुकी है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी रविन्द्र जुआठा, खण्ड विकास अधिकारी सीआर आर्या, अपर निदेशक पशुपालन डॉ0 उमाशंकर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एसबी पाण्डे, अधीक्षण अभियंता सिंचाई परियोजना खण्ड देहरादून शरद श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता कमल सिंह, सहायक अभियंता राजीव सोनी, तहसीलदार पूजा शर्मा, वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षण रविन्द्र कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरएस अधिकारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।