15 और 16 अक्टूबर को होगी संस्कृत प्रतियोगिताएं
15 और 16 अक्टूबर को होगी संस्कृत प्रतियोगिताएं
नैनबाग (शिवांश कुंवर)– उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा 16वां संस्कृत महोत्सव के अंतर्गत खण्ड स्तरीय, जनपद स्तरीय एवं राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन अक्टूबर माह से प्रारंभ होगा।
टिहरी के जनपद संयोजक शैलेंद्र डोभाल एवं डॉ० चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि खण्ड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन 15 -16 अक्टूबर को जनपद टिहरी के सम्पूर्ण विकासखण्डों में होगा, जिसमें संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह गान ,संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत वाद विवाद, संस्कृत आशु भाषण श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में होगा। डॉ० चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि कक्षा 6 से स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकते हैं। जनपद स्तर पर प्रतियोगिताएं 22-23 अक्टूबर को होगी, जिसमें विकासखण्ड स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी दल प्रतिभाग करेंगें। जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल राज्य स्तर पर हरिद्वार में प्रतिभाग करेगें।