पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का रुड़की पहुंचने पर आढ़तियों ने किया भव्य स्वागत
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का रुड़की पहुंचने पर आढ़तियों ने किया भव्य स्वागत
रुड़की (मोहमद नाजिम ) –अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा राजस्थान प्रदेश में नियुक्त कोर्डिनेटर उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज देहरादून से राजस्थान दौरे पर दिल्ली निकले। इस दौरान देहरादून से रूड़की पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का रुड़की मंडी समिति में आढ़ती प्रदेश सचिव मुनफैत अली, प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सहित आढ़तियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आढ़तियों द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत जी को मंडी ने हो रही समस्याओं से अवगत कराया मंडी में जल निकासी न हो पाना, चारों तरफ़ गंदगी रहना, शहर का डेंगू बीमारियों से त्रस्त रहना आदि बीमारियों से रुड़की शहर में हो रही समस्याओं को लेकर सभी ने मंत्री को अवगत कराया। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि डेंगू चिकनगुनिया अधिक नागरिकों से भरा पड़ा है । इस प्रकार की भीषण लापरवाही का नतीजा है कि अस्पताल मरीज़ों से भरे पड़े हैं। आने वाले लोक सभा चुनावों में उन्होंने सभी मौजूदा सभा में उपस्थित लोगों से निवेदन किया कि सभी लोग कांग्रेस को मज़बूत करने का काम करें। केंद्र द्वारा लोक सभा प्रत्याशी किसी को भी भेजा जाए वे जी जान से हरिद्वार लोक सभा प्रत्याशी के लिए तन मन धन से काम करेंगे। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से डॉक्टर ओमवीर चौधरी, पूर्व प्रमुख सुकरमपाल, प्रदेश सचिव मुनफैत अली, डॉक्टर अकरम ख़ान ,प्रदेश सचिव नौशाद अली ,कांग्रेस नेता पंकज सोनकर ,प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों, वाहिद गॉड ,तनवीर अहमद ,मोहम्मद अबरार, ज़ाहिर, अकरम , रेहान अली,सोनी, ओमपाल, इन्द्रेश महफ़ूज़ अली धनबाद सुनील कुमार गुलज़ार अहमद, भानुप्रताप, संजय अग्रवाल विनोद कुमार ,अंकित आदि दर्जनों लोगों ने फूल माला डाल कर स्वागत किया।