चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने छह घंटे में किया बरामद, चोर गिरफ्तार
चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने छह घंटे में किया बरामद, चोर गिरफ्तार
धनौरी (श्रवण गिरी)- कलियर थाना पुलिस ने चोरी हुए ट्रक का छह घंटे के भीतर खुलासा किया है।पुलिस ने ट्रक चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बीस सितंबर को पीड़ित द्वारा थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि धनौरी में सैनी ढाबा के पास पशु आहार से भरा उसका ट्रक खड़ा हुआ था, जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और चोरों की धरपकड़ करने हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में कई पुलिस टीम का गठन किया गया था। इसके अलावा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के उपरांत क्षेत्र में लगें सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को टीम द्वारा खंगाला गया है।साथ ही टीम द्वारा चोरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।गत रात्रि मुखबिर द्वारा टीम को सूचना मिली की बहादराबाद नहर पटरी झाड़ियों में ट्रक के साथ एक चोर बैठा है और ट्रक को बेचने की बात कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और ट्रक चोर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के पास से पुलिस टीम ने ट्रक भी बरामद किया है।पुलिस पूछताछ में परवेज पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम गढ़मीरपुर थाना रानीपुर जिला हरिद्वार बताया है।पुलिस द्वारा आरोपी का पूर्व का अपराधिक इतिहास खंगाल जा रहा है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, धनोरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज,हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी,कांस्टेबल अमित कुमार चौधरी,वसीम अहमद आदि मौजूद रहें।