सांसद रमेश पोखरियाल ने गांधी परिवार को हरिद्वार से चुनाव लड़ने के लिए किया आमंत्रित
सांसद रमेश पोखरियाल ने गांधी परिवार को हरिद्वार से चुनाव लड़ने के लिए किया आमंत्रित
हरिद्वार (राजकुमार)- सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने गांधी परिवार को हरिद्वार से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है। उनका कहना है कि हरिद्वार लोकसभा में इतना विकास हुआ है कि हर किसी की नजर हरिद्वार पर है। इसलिए प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी या राहुल गांधी जो भी हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं वे खुलकर चुनावी मैदान में आए फैसला जनता को करना है। सांसद निशंक ने हरिद्वार में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रियंका गांधी के हरिद्वार से चुनाव लड़ने की कयास बाजी पर पूछे गए सवाल पर ये जवाब दिया। इस दौरान निशंक ने संसद के विशेष सत्र में पारित किए गए महिला आरक्षण विधेयक की तारीफ की। साथ ही सरकार की कई अन्य उपलब्धियां को भी गिनाया।