जूनियर राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में नितिन शाह ने जीता गोल्ड मेडल
जूनियर राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में नितिन शाह ने जीता गोल्ड मेडल
नैनबाग(वीरेंद्र वर्मा)–टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के अन्तर्गत गरखेत के समीप ग्राम चड़ोगी के 19 वर्षीय युवा नितिन शाह ने जूनियर राष्ट्रीय (एमएमए) मिक्स मार्शल आर्ट दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जिसमें सभी क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।
आपको बता दें कि नितिन शाह द्वारा आरआरएस फिटनेस एंड एमएमए अकादमी गांधीनगर स्टेडियम (दिल्ली) में प्रशिक्षण प्राप्त कर पहली बार 50 से 55 किलोग्राम के अन्य राज्यों से कुल 6 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें नितिन का प्रथम मैच हरियाणा से आये खिलाडी के साथ हुआ, जिसमें नितिन पहले ही राउंड में जीत गया। दूसरा व तीसरा मैच पंजाब के साथ था, जिसमें नितिन द्वारा दोनों मैच दो राउंड में ही समाप्त कर दिया। फाइनल मैच दिल्ली के साथ होना था, जिसमें नितिन की हार लगभग तय थी लेकिन हिम्मत व हौसले के साथ नितिन ने दिल्ली के खिलाड़ी को परास्त कर गोल्ड अपने नाम कर दिया।