पुलिस ने ई-रिक्शाओं के कांटे चालान, यातायात नियमों का कर रहे थे उल्लंघन
पुलिस ने ई-रिक्शाओं के कांटे चालान, यातायात नियमों का कर रहे थे उल्लंघन
धनौरी (श्रवण गिरी)- धनौरी पुलिस ने बावन दर्रा पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे ई-रिक्शाओं के चालान काटे। पुलिस ने पांचों रिक्शा को चौकी पर लाकर 250 रुपया का चालान किया।
बताते चले कि ई-रिक्शाओं के जाम लगने आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। पिरान कलियर में जो बाहर से जायरीन आते हैं। जायरीनों को यह लोग अपने कुछ पैसों के लिए उन्हें भ्रमित करके बावन दर्रा पर लाते हैं, जिससे यहां पर जाम की स्थिति पैदा होती है। चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने कहा कि आगे भी जो कोई वाहन चालक बावन दरे पर जाम की स्थिति पैदा करेगा। उसके खिलाफ और भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, कॉन्स्टेबल वसीम अहमद, कांस्टेबल अमित कुमार चौधरी आदि शामिल रहे।