नीरज रिसोर्ट के मालिक आरके गुप्ता की तलाश में पहुंची पुलिस
नीरज रिसोर्ट के मालिक आरके गुप्ता की तलाश में पहुंची पुलिस
नीरज क्लिनिक में नहीं मिले आरके गुप्ता
ऋषिकेश – नीरज रिसोर्ट के मालिक डॉक्टर आरके गुप्ता, मैनेजर साहिल ग्रोवर और फ्रंट ऑफिस मैनेजर तनुज गुप्ता की तलाश में आज लक्ष्मण झूला थाना पुलिस नीरज क्लिनिक पहुंची। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने को लेकर नीरज क्लिनिक में डेरा जमाया हुआ है। बता दें कि 22 सितंबर को गंगा भोगपुर स्थित नीरज रिसोर्ट में छापेमारी कर लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने अवैध रूप से चलाया जा रहा कसीनो पकड़ा था। उस दौरान तीन दर्जन लोगों के खिलाफ गैंबलर एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मौके पर पुलिस ने 32 लोगों की गिरफ्तारी भी की थी। लेकिन रिसोर्ट के मालिक डॉक्टर आरके गुप्ता, मैनेजर साहिल ग्रोवर और फ्रंट आफिसर मैनेजर तनुज गुप्ता के साथ कसीनो का मास्टरमाइंड दिल्ली निवासी विशाल तभी से फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस आज डॉक्टर आरके गुप्ता के नीरज क्लिनिक पर दबिश देने पहुंची। लेकिन पुलिस को तीनों आरोपी क्लिनिक में नहीं मिले। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि रिसोर्ट के कसीनो मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर विवेचना को आगे बढ़ाया जाना है। इसलिए तीनों आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। दिल्ली निवासी विशाल की धरपकड़ के प्रयास भी किये जा रहे हैं।