मिशन मर्यादा: नहर किनारे शराब पीते 04 गिरफ्तार, बिना नंबर प्लेट 11 वाहन सीज
मिशन मर्यादा: नहर किनारे शराब पीते 04 गिरफ्तार, बिना नंबर प्लेट 11 वाहन सीज
धनौरी (श्रवण गिरी)- धनौरी नहर किनारे महफ़िल ज़माने वालों के खिलाफ मिशन मर्यादा के तहत अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। इस दौरान नहर किनारे शराब पीते 04 को गिरफ्तार किया है और बिना नंबर प्लेट 11 वाहन सीज किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में आपराधिक घटनाओं पर अंकुशों लगाने हेतु जनपद में सघन चेकिंग अभियान, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।आदेश के अनुपालन के क्रम में पिरान कलियर पुलिस द्वारा कलियर क्षेत्रांतर्गत में नहर पटरी किनारे बैठ कर नशा करने वाले 04 व्यक्तियों का चालान किया गया व बिना नंबर प्लेट व अपूर्ण दस्तावेज के 11 वाहनों को सीज किया। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलवर नेगी इमली चौकी प्रभारी उमेश कुमार, धनोरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, एकता ममगई, इमामुद्दीन,अपर उप निरीक्षक रामअवतार,हैड कांस्टेबल इलियास अली, संजय रावत, कांस्टेबल अमित कुमार चौधरी वसीम अहमद और जितेंद्र आदि शामिल रहे।