रक्तदान शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
रक्तदान शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस रावत की अगुवाई में राष्ट्रीय रक्तदान शिविर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी व प्राचार्य रामचंद्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी द्वारा रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद रामचंद्र उनियाल पी जी कॉलेज, उत्तरकाशी के एन एस एस के छात्र- छात्राओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आम जनमानस को अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने के लिए बाजार के मुख्य चौराहों पर रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
शिविर में आठ रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया और 25 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया गया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस अवसर पर प्राचार्य, प्रो0 पंकज पंत, प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी डॉ पी एस पोखरियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र पांगती, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कुलदीप राणा, एमडी,पैथोलॉजिस्ट डॉ अमिता डोगरा, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन मनोज नौटियाल, एन एस एस कार्यक्रम प्रबंधक रिचा बधानी, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन रावत, जिला आई ई सी मैनेजर अनिल बिष्ट, अजय कुमार, ललिता राणा, कुलदीप सिह सौमाडी, प्रदीप चौहान, हेमंत नौटियाल आदि उपस्थित रहे।