उत्तरकाशीउत्तराखंड

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित 

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)-  ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ के समापन पर आज जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान संचालित करने के साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संचालित देशव्यापी अभियान के तहत जिले में भी ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ की शुरूआत गत 17 सितंबर को हुई थी। इस अवसर पर गंगोत्री धाम के साथ ही जिले में गांवों से लेकर नगरों तक स्वच्छता शपथ कार्यक्रम अैर सफाई अभियान संचालित किए गए। इस पखवाड़े के दौरान जिले भर में शिक्षण संस्थाओं के साथ ही ग्राम स्तर तक स्वच्छता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के साथ ही नगर निकायों में विशेष गतिविधियां संपन्न कराई गई। अभ्यिन के दौरान स्वच्छता के नजरिए से चिन्हित ब्लैक स्पॉंट को साफ करने के विशेष प्रयास किए गए और पर्यावरण मित्रों व स्वच्छता कार्यकर्ताओं हेतु स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने के साथ ही सभी विकास खंडों में बहुद्देश्यीय शिविरों का भी आयोजन किया गया। इस पखवाड़े के दौरान गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित धार्मिक व पर्यटन महत्व के स्थलों पर विशेष सफाई अभियान संचालित किए गए।

पखवाड़े के तहत गत दिन सभी न्याय पंचायतों में प्रमुख बाजारों व नगर निकायों में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित कर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के निस्तारण की विधिवत घोषणा की गई। इस अभियान में ग्राम्य विकास, पेयजल स्वच्छता, पंचायतीराज, वन विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा,  बाल विकास सहित अन्य विभागों व नगर निकायों के द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई गई।

‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ के समापन पर आज जिला मुख्यालय पर नगर पालिका परिसर में आयोजित समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व पर्यावरण मित्रों को गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान के हाथों सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि अपने देश व परिवेश को साफ-सुथरा बनाने के लिए हमें एकजुट हो प्रयासरत रहना होगा तथा स्वच्छता को अपनी आदत और संस्कार में शामिल करना होगा। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी एवं पालिका के प्रशासन बृजेश कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी शिव कुमार सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह पंवार, विजयपाल मखलोगा आदि गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। जिले के सभी नगर निकायों में भी ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ के समापन पर समारोह आयोजित कर स्वच्छता कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!