स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
पखवाड़े के तहत गत दिन सभी न्याय पंचायतों में प्रमुख बाजारों व नगर निकायों में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित कर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के निस्तारण की विधिवत घोषणा की गई। इस अभियान में ग्राम्य विकास, पेयजल स्वच्छता, पंचायतीराज, वन विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास सहित अन्य विभागों व नगर निकायों के द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई गई।
‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ के समापन पर आज जिला मुख्यालय पर नगर पालिका परिसर में आयोजित समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व पर्यावरण मित्रों को गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान के हाथों सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि अपने देश व परिवेश को साफ-सुथरा बनाने के लिए हमें एकजुट हो प्रयासरत रहना होगा तथा स्वच्छता को अपनी आदत और संस्कार में शामिल करना होगा। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी एवं पालिका के प्रशासन बृजेश कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी शिव कुमार सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह पंवार, विजयपाल मखलोगा आदि गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। जिले के सभी नगर निकायों में भी ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ के समापन पर समारोह आयोजित कर स्वच्छता कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।